What is Digital marketing in hindi आज के समय में चीजे बहुत ज्यादा बदल रही हैं ऐसे में technology भी बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं इसी में से एक हैं internet marketing या digital marketing परन्तु आज भी बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनको digital marketing के बारे में पता नहीं हैं और कुछ लोग तो digital marketing को सुनके सोचते हैं ये network marketing या MLM जैसा कोई program होगा परंतु ऐसा नहीं हैं आज के इस blog में Digital marketing के बारे में ही बात करेंगे ये क्या होता हैं । Digital marketing पहले जब कोई भी कंपनी खुलती थी उस टाइम पर कंपनी या छोटे business जैसे कपड़ों की शॉप अपनी या फिर अपने product के विज्ञापन (advertisement) के लिए पोस्टर, कैंप लगते थे या फिर घरों में जा जा कर उस product के बारे में बताते थे परंतु आज के टाइम में इनका उपयोग लगभग खत्म ही हो गया हैं कुछ ही कंपनिया या छोटे business हैं जो आज भी इनका उपयोग करती होगी लेकिन जब से internet बढ़ा हैं तब से सब कुछ ऑनलाइन हों गया हैं । जैसे कि अगर कुछ भी घर मगवाना हो तो ऑनलाइन ऑडर कर के कुछ भी समान घर पर ही मगवाया जा सकता ...