Google ads in Hindi गूगल एड्स क्या है? गूगल एड्स एक विज्ञापन प्लेटफॉर्म है जो गूगल द्वारा प्रदान किया जाता है। गूगल एड्स के माध्यम से आप गूगल के सर्च नेटवर्क या गूगल के पार्टनर वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को विभिन्न फॉर्मेट में जैसे कि टेक्स्ट, बैनर, वीडियो आदि में बना सकते हैं। गूगल एड्स के जरिए आप अपने विज्ञापन को टारगेट कर सकते हैं ताकि आपकी विज्ञापन के संदेश को सही लोगों तक पहुंचाया जा सके। गूगल एड्स के प्रकार. 1)= सर्च एड्स (Search Ads) - सर्च एड्स का उपयोग उस समय किया जाता है जब यूजर गूगल में कुछ सर्च करता है। जब यूजर गूगल पर कुछ सर्च करता है, तो उसके सर्च की शब्दावली के आधार पर उसे उस समय विज्ञापन दिखाया जाता है जो उस विषय से संबंधित होता है। आप अपने विज्ञापन को टारगेट कर सकते हैं ताकि ये सिर्फ उन यूजर्स को दिखाया जाए जो आपकी वेबसाइट से जुड़े होते हैं 2)=डिस्प्ले एड्स (Display Ads) - डिस्प्ले एड्स का उपयोग उन वेबसाइटों पर किया जाता है जो गूगल के पार्टनर होते हैं। आप विभिन्न फॉर्मेट में विज्ञापन बना सकते हैं जैसे कि बैनर, वीडियो, छोटे फॉर्मेट आदि। ...