Affiliate marketing hindi meaning
![]() |
| Affiliate marketing in hindi |
आज हम affiliate marketing hindi meaning जानेंगे । Affiliate marketing का मतलब हैं किसी दूसरे के product या service को बेच कर commission money कमाना। चलिए इसे और सरल भाषा में समझते हैं । मान लीजिए मेरे पास एक पैन हैं जिसका price मैने 50 रुपये रखा हैं अब मैं आपको बोलता हूं की आप मेरा ये पैन बेचीय तो मै आपको एक पैन बेचने पर 10 रुपये दूंगा । और अगर आप 100 पैन बेचने हैं तो आपको मै 100×10 = 1000 रुपए दूंगा । बस यही होता हैं affiliate marketing. इसमें product मेरा हैं आप एक affiliater हो और जो खरीदेगा वो उपभोक्ता होगा आप उपर दी गई image से भी अच्छी तरह से समझ सकते हैं आसा हैं आपको Affiliate marketing Hindi meaning . समझ आ गया होगा।
Types of affiliate marketing in hindi
Affiliate marketing Online और Offline दोनो तरीको से की जाती हैं offline में आप सीमित क्षेत्र में ही product या service बेच सकते हैं । परन्तु Online में कोई सीमित क्षेत्र नहीं हैं आप पूरे इंडिया या पूरी दुनिया में कही भी product या service बेच सकते हैं। चलिए अब offline और online दोनो का उदाहरण के जरिए समझते हैं
Offline affiliate marketing in hindi
आप जब भी कही मार्केट में शॉपिंग या फिर घूमने के लिए जाते हैं तो आपको आप को दुकानों या होटलों के बाहर कुछ लोग मिलेंगे जो आपको दुकानों से product या होटल के रूम के लिए बोलेंगे जो लोग दुकानो के बाहर product खरीदने के लिए बोलेंगे वो दुकानदार के लिए affiliate marketing करते हैं और जो होटल के रूम के लिए बोलेंगे को होटल की सर्विस के लिए affiliate marketing Hindi meaning करते हैं । इसे offline Affiliate marketing कहते हैं ये marketing सीमित क्षेत्र में ही संभव हैं ।
Online affiliate marketing in hindi
Online Affiliate marketing इस प्रकार की affiliate marketing में किसी दूसरी company जैसे amazon ,flipkart, जैसी कंपनीज के affiliate program join करने होते हैं फिर इनसे आपको जो product लिंक मिलेगा फिर इस product लिंक को आपको उपभोक्ता तक पहुंचना होगा जब उपभोक्ता आप के द्वारा दिए गए लिंक से product खरीदेगा तो आपको कुछ commission money मिलेगा। Amazon और flipkart के अलावा भी हजारों कंपनीज हैं जिनका आप affiliate program join कर सकते हैं। और वो अच्छा खासा कमीशन भी देती हैं ऐसी कंपनीज 60% से 80% तक का भी कमीशन देती हैं ।
बस आपको एक नीच पर काम करना होगा । आप नही समझे तो मैं आपको बताता हुं मान लीजिए आप ने amazon का affiliate program join किया अब आप amazon के किसी भी product को affiliate कर सकते हैं परन्तु आपको ऐसा नहीं करना हैं आपको एक ही product लेना हैं जिसका आप affiliate लिंक शेयर करोगे वो product mobile भी हो सकते हैं या Shoes भी आप एक ही type के product पर काम करे ताकि लोगों को पता चले अगर उनको shose की जरूरत हैं तो वो आप के ब्लॉग, website, या YouTube पर जा कर अच्छे अच्छे shose देख सकते हैं । और उनको खरीद सकते हैं जिससे आपकी इनकम होगी । अब आप सोच रहे होगे की हम भी किसी भी affiliate program को join करेगे और पैसे कमाएंगे परन्तु ये इतना आसान भी नहीं हैं आप affiliate program join भी कर लोगे वेबसाइट ब्लॉग या YouTube स्टार्ट भी कर लोगे परन्तु अगर आप अपने रिलेवेंट ऑडियंस तक नहीं पहुंच पा रहे हो तो कोई फायदा नहीं हैं आसा हैं आपको Affiliate marketing Hindi meaning समझ आ गया होगा ।
हम next topic में जानेंगे की आप कैसे affiliate marketing सुरु कर सकते हैं और इसी में ही हम High कमीशन देने वाले affiliate program के बारे में भी जानेंगे ।
👇

Comments
Post a Comment