Best Affiliate program in hindi.
![]() |
| Best Affiliate program in hindi. |
यदि आप घर बैठे Income करना चाहते हैं तो Affiliate Marketing एक सबसे बेस्ट तरीका है. आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अपना सफल ऑनलाइन बिज़नस बना सकते हैं.
Best Affiliate Program in India हिंदी में
Online आपको बहुत से affiliate program मिल जाएंगे जो आपको अच्छा खासा इनकम दिला सकते हैं परन्तु हम यहा पर 6 Best Affiliate programs के बारे में बात करेंग हम एक ऐसे affiliate program के बारे में भी बात करेंगे जो एक सेल पर आपको 1000 से 6000 तक का कमीशन देगा ।
Table Of Contents
Best Affiliate Program in India हिंदी में
#1 – Amazon Associate
#2 – Flipkart Affiliate Program
#3 – Clickbank
#4– Impact
#5– Hostinger Affiliate Program
#1 – Amazon Associate।
Amazon Associate जिसे कि सामान्य बोलचाल की भाषा में Amazon Affiliate Program भी कहते हैं, यह दुनिया का पहला एफिलिएट प्रोग्राम है जिसे कि दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce Amazon कंपनी ने साल 1996 में लांच किया था. उस समय पर इन्टरनेट भी इतना अधिक प्रचलन में नहीं था.
Amazon दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड हैं इसपर 389 millions से भी ज्यादा product हैं आप किसी भी product को भी बेच कर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं ।
Amazon से affiliate marketing करने के लिए आपको पहले amazon associate account बनाना होगा तभी आप amazon Affiliate से पैसे कमा सकते हैं।
Amazon Associate के फायदे
* Amazon एक इंटरनेशनल ब्रांड हैं जिसे हर कोई जानता हैं इसलिए इसके product promote करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।
* इसका उपयोग बहुत ही आसान हैं।
* Amazon पर प्रमोट करने के लिए 389 मिलियंस product उपलब्ध हैं।
* Amazon का affiliate डेशबोर्ड बहुत ही आसान हैं।
*Minimum payout 2500 rupees हैं।
Amazon Associate के नुकसान
*कमीशन दर काफी कम है. Maximus 9%
अगर कोई product 100 rupees का हैं तो product पर 9 rupees ही मिलेंगे
*एफिलिएट cookie केवल 24 घंटे तक रहती है.
*यहाँ पर कमीशन दरों में समय – समय पर बदलाव होते रहता है.
*Amazon के product के लिए आपके पास वेबसाइट, ब्लॉग, या फिर YouTube channel होना चाहिए इसके link को आप सीधे whatsapp या message कर के send नही कर सकते अगर आप ऐसा करते हैं तो amazon आपका affiliate account बंद कर देगा।
#2 – Flipkart Affiliate Program।
Flipkart भारत की सबसे बड़ी e-commerce company हैं flipkart पर भी amazon के जैसे ही बहुत से producta हैं जिनको आप flipkart का affiliate program join करने के बाद प्रोमोट कर के अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं। यहां पर भी आपके विभिन्न कैटेगिरी के हिसाब से 6% से 20% तक का कमीशन मिलता हैं।
Flipkart affiliate program के फायदे
*आप flipkart के किसी भी product को प्रमोट कर सकते हैं
*Flipkart में आपको औसत कमीशन 6% से लेकर 20% तक देता है.
*ब्रांड होने के कारण आपको मार्केटिंग में बहुत अधिक मेहनत नहीं लगेगी।
* Flipkart के लिए आपको ढेर सारे एफिलिएट टूल मिल जाते हैं.
Flipkart Affiliate Program के नुकसान
* आपको पहली पेमेट प्राप्त करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता हैं क्योंकि flipkart न्यूनतम payout 25 हजार रूपये है
*एफिलिएट कुकी केवल 24 घंटे तक होती है.
*अनेक सारे ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम मार्केट में मौजूद हैं जहाँ से आप 70% से 75% कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.
#3 – Clickbank
Clickbank एक बहुत ही अच्छा platform हैं अधिकतर affiliaters की पहली पसंद भी clickbank ही होती हैं
अन्य एफिलिएट प्रोग्राम की तुलना में Clickbank में Approval जल्दी मिल जाता है. ऐसे लोग जो डिजिटल प्रोडक्ट प्रमोट करना पसंद करते हैं उनके लिए यह सबसे बेस्ट एफिलिएट नेटवर्क है.
Clickbank के फायदे
*Clickbank के प्रोग्राम के अधिकांश प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए किसी Approval की जरुरत नहीं होती है.
*Vendor अनेक सारे Resource प्रदान करवाते हैं जिससे कि एफिलिएट आसानी से प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकें.
*ऐसे व्यक्ति जिनके पास कि वेबसाइट नहीं है वे भी Clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.
*एफिलिएट लिंक बनाना बहुत ही आसान है.
*प्रमोट करने के लिए विभिन्न केटेगरी में ढेर सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं.
*कमीशन दरें बहुत उच्च स्तर की होती है, अधिकांशतः 50 प्रतिशत प्रत्येक बिक्री पर.
Clickbank के नुकसान
*ऐसे एफिलिएट जो महीनों तक कोई बिक्री करने में असफल रहते हैं उन्हें निष्क्रिय खाता रखने के लिए प्रतिदिन $1 और प्रति अवधि $50 तक चार्ज किया जाता है.
*अधिक एफिलिएट होने के कारण यहाँ पर Competition भी अधिक है.
#4 – Impact
Impact एक बहुत बड़ा और लोकप्रिय affiliate program हैं इसके पास बड़े बड़े ब्रांड हैं यह clockbank के जैसे पुराना तो नहीं हैं परन्तु इसके साथ बहुत बड़े बड़े ब्रांड जुड़े हैं impact को जिन्होंने बनाया हैं उन्ही ने commission junction जैसे affiliate program भी बनाए हैं इसलिए उनको पता हैं कि उन्हें क्या करना हैं
यहाँ पर Bluehost, Hostger,Adidas, Airbnb जैसे आदि बड़े ब्रांड मिल जायेंगें.
Impact के फायदे
*एक ही प्लेटफॉर्प पर आपको बड़े बड़े affiliate program मिल जाते हैं।
*इसपर जल्दी ही अप्रूवल मिल जाता है.
*जूतों से लेकर डिजिटल प्रोडक्ट लगभग सभी केटेगरी के प्रोडक्ट आपको यहाँ पर मिल जाते हैं.
Impact के नुकसान
*एक शुरुवाती एफिलिएट मार्केटर के लिए अधिक उपयुक्त नहीं है.
*बिक्री प्राप्त करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ती हैं।
#5 – Hostinger Affiliate Program
Hostinger प्रत्येक बिक्री पर 60 प्रतिशत कमीशन देता है.
Hostinger Affiliate Program में न्यूनतम पेआउट PayPal के द्वारा $100 और बैंक ट्रान्सफर के द्वारा $500 है.एक Blogger, वर्डप्रेस डेवलपर और होस्टिंग से सम्बंधित कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर के लिए Hostinger एफिलिएट प्रोग्राम एक अच्छा विकल्प है.
Hostinger भारत में एक बहुत ही popular वेब होस्टिंग सर्विस प्रदाता कंपनी है जो साल 2004 से अपनी होस्टिंग सर्विस प्रदान कर रही है. Hostinger बहुत ही कम कीमतों पर होस्टिंग प्रदान करवाने के लिए जानी जाती है. आप Hostinger Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं और इसे प्रमोट कर सकते हैं.
Hostinger Affiliate Program के फायदे
*किफायती दाम पर होस्टिंग प्रदान करने के कारण आप कम समय में बिक्री कर सकते हैं.
*प्रत्येक बिक्री पर 60 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है.
डैशबोर्ड बहुत ही Simple और यूजर फ्रेंडली है.
*शुरुवाती एफिलिएट मार्केटर के लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है.
*एक डेडिकेटेड एफिलिएट मैनेजर मिलता है जो आपको हर समय सपोर्ट करते हैं.
Hostinger Affiliate Program के नुकसान
*आपके पास प्रोग्राम से Approval के लिए आमतौर पर वेबसाइट या YouTube चैनल की जरूरत पड़ती है.
*अधिक बिक्री के लिए आपके पास वेबसाइट का होना जरुरी है.
*पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपको महीने की पहली तारीख को मेल करना पड़ता है.
*कमीशन केवल होस्टिंग पर ही मिलता है, डोमेन नाम लेने पर कोई कमीशन नहीं मिलेगा.
Leadsark एक ट्रेनिंग program के साथ साथ एक affiliate program भी हैं इस ट्रेनिंग program में आपको आपके बिजनेस के लिए leads कैसे लाए अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे ग्रोथ करे और कैसे अपने products को ऑनलाइन सेल और ब्रांडिन करे ये सब सिखाया जाता हैं और यह platform आपको affiliate करने के लिए भी product देता हैं मतलब अगर आपके पास कोई बसनेस या कोई product नही है तब भी आपके इसमें एक affiliate program मिलेगा जिसको आप सेल कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
यहां पर कमिशन 60% तक मिलता हैं ।
Leadsark affiliate program के फायदे
* यहां पर कमिशन बहुत अच्छा है 60% से 70%
*यहां पर आपको बिसनेस और product को बेचना भी सिखाया जाता हैं
*यहां पर आप leads ,online business , affiliate marketing का पूरा कोर्स सिख सकते हो जिससे आपको affiliate marketing करने में कोई दिकत नहीं आएगी ।
*Leadsark का डेशबर्ड यूजरफ्रैंडली हैं
Leadsark affiliate program के नुकसान।
* Leadsark का affiliate program join करने के लिए पहले इसके कोर्स को खरीदना होगा ।
वैसे कुछ सीखना कोई नुकसान नहीं होता हैं।
नुकसान मैं हमने इसको इसलिए रखा हैं क्योंकि पैसे सभी कमाना चाहते हैं परन्तु सीखे सिखना कोई नहीं चाहता हैं इसलिए इस affiliate program को बेचना इतना आसान नहीं हैं
Leadsark के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए।
Click करे 👇

Comments
Post a Comment