Skip to main content

Best Affiliate program in hindi

 Best Affiliate program in hindi.

Affiliate program in hindi. Affiliate marketing. Digital marketing
Best Affiliate program in hindi.

यदि आप घर बैठे Income करना चाहते हैं तो Affiliate Marketing  एक सबसे बेस्ट तरीका है. आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अपना सफल ऑनलाइन बिज़नस बना सकते हैं.

Best Affiliate Program in India हिंदी में

Online आपको बहुत से affiliate program मिल जाएंगे जो आपको अच्छा खासा इनकम दिला सकते हैं परन्तु हम यहा पर 6 Best Affiliate programs के बारे में बात करेंग हम एक ऐसे affiliate program के बारे में भी बात करेंगे जो एक सेल पर आपको 1000 से 6000 तक का कमीशन देगा ।

Table Of Contents
Best Affiliate Program in India हिंदी में
#1 – Amazon Associate
#2 – Flipkart Affiliate Program
#3 – Clickbank
#4– Impact
#5– Hostinger Affiliate Program

#1 – Amazon Associate।
Amazon Associate जिसे कि सामान्य बोलचाल की भाषा में Amazon Affiliate Program भी कहते हैं, यह दुनिया का पहला एफिलिएट प्रोग्राम है जिसे कि दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce Amazon कंपनी ने साल 1996 में लांच किया था. उस समय पर इन्टरनेट भी इतना अधिक प्रचलन में नहीं था.
Amazon दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड हैं इसपर 389 millions से भी ज्यादा product हैं आप किसी भी product को भी बेच कर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं ।
Amazon से affiliate marketing करने के लिए आपको पहले amazon associate account बनाना होगा तभी आप amazon Affiliate से पैसे कमा सकते हैं।

Amazon Associate के फायदे
* Amazon एक इंटरनेशनल ब्रांड हैं जिसे हर कोई जानता हैं इसलिए इसके product promote करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।
* इसका उपयोग बहुत ही आसान हैं।
* Amazon पर प्रमोट करने के लिए 389 मिलियंस product उपलब्ध हैं।
* Amazon का affiliate डेशबोर्ड बहुत ही आसान हैं।
*Minimum payout 2500 rupees हैं।

Amazon Associate के नुकसान
*कमीशन दर काफी कम है. Maximus 9% 
अगर कोई product 100 rupees का हैं तो product पर 9 rupees ही मिलेंगे
*एफिलिएट cookie केवल 24 घंटे तक रहती है.
*यहाँ पर कमीशन दरों में समय – समय पर बदलाव होते रहता है.
*Amazon के product के लिए आपके पास वेबसाइट, ब्लॉग, या फिर YouTube channel होना चाहिए इसके link को आप सीधे whatsapp या message कर के send नही कर सकते अगर आप ऐसा करते हैं तो amazon आपका affiliate account बंद कर देगा।

#2 – Flipkart Affiliate Program।
Flipkart भारत की सबसे बड़ी e-commerce company हैं flipkart पर भी amazon के जैसे ही बहुत से producta हैं जिनको आप flipkart का affiliate program join करने के बाद प्रोमोट कर के अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं। यहां पर भी आपके विभिन्न कैटेगिरी के हिसाब से 6% से 20% तक का कमीशन मिलता हैं।

Flipkart affiliate program के फायदे
*आप flipkart के किसी भी product को प्रमोट कर सकते हैं
*Flipkart में आपको औसत कमीशन 6% से लेकर 20% तक देता है.
*ब्रांड होने के कारण आपको मार्केटिंग में बहुत अधिक मेहनत नहीं लगेगी।
* Flipkart के लिए आपको ढेर सारे एफिलिएट टूल मिल जाते हैं.

Flipkart Affiliate Program के नुकसान
* आपको पहली पेमेट प्राप्त करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता हैं क्योंकि flipkart न्यूनतम payout 25 हजार रूपये है
*एफिलिएट कुकी केवल 24 घंटे तक होती है.
*अनेक सारे ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम मार्केट में मौजूद हैं जहाँ से आप 70% से 75% कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.

#3 – Clickbank
Clickbank एक बहुत ही अच्छा platform हैं अधिकतर affiliaters की पहली पसंद भी clickbank ही होती हैं
अन्य एफिलिएट प्रोग्राम की तुलना में Clickbank में Approval जल्दी मिल जाता है. ऐसे लोग जो डिजिटल प्रोडक्ट प्रमोट करना पसंद करते हैं उनके लिए यह सबसे बेस्ट एफिलिएट नेटवर्क है.

Clickbank के फायदे
*Clickbank के प्रोग्राम के अधिकांश प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए किसी Approval की जरुरत नहीं होती है.
*Vendor अनेक सारे Resource प्रदान करवाते हैं जिससे कि एफिलिएट आसानी से प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकें.
*ऐसे व्यक्ति जिनके पास कि वेबसाइट नहीं है वे भी Clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.
*एफिलिएट लिंक बनाना बहुत ही आसान है.
*प्रमोट करने के लिए विभिन्न केटेगरी में ढेर सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं.
*कमीशन दरें बहुत उच्च स्तर की होती है, अधिकांशतः 50 प्रतिशत प्रत्येक बिक्री पर.
Clickbank के नुकसान
*ऐसे एफिलिएट जो महीनों तक कोई बिक्री करने में असफल रहते हैं उन्हें निष्क्रिय खाता रखने के लिए प्रतिदिन $1 और प्रति अवधि $50 तक चार्ज किया जाता है.
*अधिक एफिलिएट होने के कारण यहाँ पर Competition भी अधिक है.

#4 – Impact
Impact एक बहुत बड़ा और लोकप्रिय affiliate program हैं इसके पास बड़े बड़े ब्रांड हैं यह clockbank के जैसे पुराना तो नहीं हैं परन्तु इसके साथ बहुत बड़े बड़े ब्रांड जुड़े हैं impact को जिन्होंने बनाया हैं उन्ही ने commission junction जैसे affiliate program भी बनाए हैं इसलिए उनको पता हैं कि उन्हें क्या करना हैं
यहाँ पर Bluehost, Hostger,Adidas, Airbnb जैसे आदि बड़े ब्रांड मिल जायेंगें. 

Impact के फायदे
*एक ही प्लेटफॉर्प पर आपको बड़े बड़े affiliate program मिल जाते हैं।
*इसपर जल्दी ही अप्रूवल मिल जाता है.
*जूतों से लेकर डिजिटल प्रोडक्ट लगभग सभी केटेगरी के प्रोडक्ट आपको यहाँ पर मिल जाते हैं.
Impact के नुकसान
*एक शुरुवाती एफिलिएट मार्केटर के लिए अधिक उपयुक्त नहीं है.
*बिक्री प्राप्त करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ती हैं।

#5 – Hostinger Affiliate Program
Hostinger प्रत्येक बिक्री पर 60 प्रतिशत कमीशन देता है.
Hostinger Affiliate Program में न्यूनतम पेआउट PayPal के द्वारा $100 और बैंक ट्रान्सफर के द्वारा $500 है.एक Blogger, वर्डप्रेस डेवलपर और होस्टिंग से सम्बंधित कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर के लिए Hostinger एफिलिएट प्रोग्राम एक अच्छा विकल्प है. 
Hostinger भारत में एक बहुत ही popular वेब होस्टिंग सर्विस प्रदाता कंपनी है जो साल 2004 से अपनी होस्टिंग सर्विस प्रदान कर रही है. Hostinger बहुत ही कम कीमतों पर होस्टिंग प्रदान करवाने के लिए जानी जाती है. आप Hostinger Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं और इसे प्रमोट कर सकते हैं.

Hostinger Affiliate Program के फायदे
*किफायती दाम पर होस्टिंग प्रदान करने के कारण आप कम समय में बिक्री कर सकते हैं.
*प्रत्येक बिक्री पर 60 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है.
डैशबोर्ड बहुत ही Simple और यूजर फ्रेंडली है.
*शुरुवाती एफिलिएट मार्केटर के लिए एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म है.
*एक डेडिकेटेड एफिलिएट मैनेजर मिलता है जो आपको हर समय सपोर्ट करते हैं.
Hostinger Affiliate Program के नुकसान
*आपके पास प्रोग्राम से Approval के लिए आमतौर पर वेबसाइट या YouTube चैनल की जरूरत पड़ती है.
*अधिक बिक्री के लिए आपके पास वेबसाइट का होना जरुरी है.
*पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपको महीने की पहली तारीख को मेल करना पड़ता है.
*कमीशन केवल होस्टिंग पर ही मिलता है, डोमेन नाम लेने पर कोई कमीशन नहीं मिलेगा.

Leadsark एक ट्रेनिंग program के साथ साथ एक affiliate program भी हैं इस ट्रेनिंग program में आपको आपके बिजनेस के लिए leads कैसे लाए अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे ग्रोथ करे और कैसे अपने products को ऑनलाइन सेल और ब्रांडिन करे ये सब सिखाया जाता हैं और यह platform आपको affiliate करने के लिए भी product देता हैं मतलब अगर आपके पास कोई बसनेस या कोई product नही है तब भी आपके इसमें एक affiliate program मिलेगा जिसको आप सेल कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
यहां पर कमिशन 60% तक मिलता हैं ।
Leadsark affiliate program के फायदे
* यहां पर कमिशन बहुत अच्छा है 60% से 70%
*यहां पर आपको बिसनेस और product को बेचना भी सिखाया जाता हैं
*यहां पर आप leads ,online business , affiliate marketing का पूरा कोर्स सिख सकते हो जिससे आपको affiliate marketing करने में कोई दिकत नहीं आएगी ।
*Leadsark का डेशबर्ड यूजरफ्रैंडली हैं
Leadsark affiliate program के नुकसान।
* Leadsark का affiliate program join करने के लिए पहले इसके कोर्स को खरीदना होगा ।
वैसे कुछ सीखना कोई नुकसान नहीं होता हैं।
नुकसान मैं हमने इसको इसलिए रखा हैं क्योंकि पैसे सभी कमाना चाहते हैं परन्तु सीखे सिखना कोई नहीं चाहता हैं इसलिए इस affiliate program को बेचना इतना आसान नहीं हैं
Leadsark के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए।
Click करे 👇


Comments

Popular posts from this blog

How to start Online Business in hindi | best Affiliate program

How to start Online Business in hindi   Affiliate program Affiliate program join करने के लिए ENROLL button पर क्लिक करें।👇

Facebook Ads Explained: Everything You Need to Know

 Introduction facebook ads: Online advertising is essential in today's digital world for reaching and interacting with a target audience. Given that Facebook is the most popular social media site and has billions of active users, businesses have a fantastic opportunity to advertise their goods or services on Facebook. In this extensive guide, we'll go deep into the world of Facebook Ads, looking at their advantages, different ad styles, targeting choices, and key tactics for effective campaigns. I. Getting to Know Facebook Ads: Let's start off our adventure by gaining a basic understanding of Facebook Ads. Facebook Ads are, to put it simply, paid adverts developed within the Facebook network to target a certain audience. Users' News Feeds, the right sidebar, or the Messenger app may all display these advertisements. Businesses may raise sales, build brand recognition, increase website traffic, and generate leads with the help of Facebook Ads. Benefits of Facebook Ads, P...

Affiliate program

 अच्छी इनकम वाले एफिलिएट प्रोग्राम्स कई अलग-अलग कंपनियों द्वारा प्रदान किए जाते हैं। इस प्रोग्राम में कंपनियां आपको एक विशेष लिंक या कोड प्रदान करते हैं, जिसे आप अपने वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर साझा कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति या ग्राहक आपके द्वारा साझा किए गए लिंक के माध्यम से उत्पाद खरीदता है, तो आपको कमीशन प्राप्त होता है। कुछ जाने माने इनकम वाले एफिलिएट प्रोग्राम्स हैं: :- अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम: यह एक विश्वसनीय और लोकप्रिय प्रोग्राम है जहां आप अपने वेबसाइट पर अमेज़ॉन के उत्पादों का affiliate लिंक साझा कर सकते हैं। :- ईबे एफिलिएट प्रोग्राम: ईबे एक अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी है और उनका एफिलिएट प्रोग्राम आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर उत्पादों की जानकारी साझा करने का मौका देता है। :- कमिशन जंक्शन: कोमीशन जंक्शन एक भारतीय एफिलिएट प्रोग्राम है जहां आप अलग-अलग उत्पाद और सेवाओं के लिए प्रमोशन कर सकते हैं। वे बड़ी संख्या में व्यापारी और ई-कॉमर्स वेबसाइटों के साथ काम करते हैं और उच्च राजस्व दर और सुविधाएं प्रदान करते हैं। अन्य उच्च राजस्व एफिलिएट प्रोग्राम्स ...